आपसी विवाद में मारपीट, तीन घायल

नगर परिषद क्षेत्र के बिठलपुर मोहल्ला में गुरुवार की देर रात आपसी विवाद में पड़ोसियों ने तीन लोगों को पीटकर घायल कर दिया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 30, 2025 6:01 PM

प्रतिनिधि, जमुई नगर परिषद क्षेत्र के बिठलपुर मोहल्ला में गुरुवार की देर रात आपसी विवाद में पड़ोसियों ने तीन लोगों को पीटकर घायल कर दिया है. घायलों में बिठलपुर मोहल्ला निवासी दरोगी रजक उनकी मां पुनि देवी व दीपांशु रजक शामिल है. घायल दरोगी रजक ने बताया कि मेरे पड़ोस में भोज का कार्यक्रम था. हमलोग भोज में शामिल होने गये थे. तभी पड़ोसी बजरंगी तांती से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी दौरान बजरंगी तांती, सुनील तांती, रौशन कुमार, सागर कुमार और गंगा कुमार ने जाती सूचक शब्द का इस्तेमाल कर गाली-गलौज किया. विरोध करने पर उन लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया. बीच-बचाव करने के दौरान मेरी मां व भाई घायल हो गये. घटना की जानकारी शुक्रवार को एससी/एसटी थाना की पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है