आपसी विवाद में मारपीट, चार घायल
थानाक्षेत्र के बैजलपुरा गांव में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट चार लोग घायल हो गये.
झाझा. थानाक्षेत्र के बैजलपुरा गांव में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट चार लोग घायल हो गये. इसमें एक पक्ष से अभिषेक कुमार पासवान तथा दूसरे पक्ष से मो जसीम, मो आमिर, मो अस्फाक घायल हुए. दोनों पक्षों से सभी घायल इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचा. जहां सभी घायलों का इलाज चिकित्सक ने किया. पहले पक्ष से घायल ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाया कि मेरे घर के समीप राहुल अंसारी, जसीम, इस्पोक, मेराज, समीर सहित अन्य लोग अड्डेबाजी कर रहा था. आते-जाते महिलाओं पर टिप्पणी कर रहा था. जिसको मना किया तो उक्त लोग लाठी डंडे एवं लोहे के रॉड से मारपीट किया. जबकि दूसरे पक्ष से घायलों ने बताया कि हम सभी दोस्त खेलकर आ रहे थे. तभी प्रकाश ने खेल मैदान में खेलने से मना किया. जिसका विरोध किया तो उसने अपने पुत्र को फोन किया. जिसके बाद सिंटू, अभिषेक सहित दर्जनभर से अधिक लोग आकर लाठी डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
