आपसी विवाद में मारपीट, पांच घायल

थाना क्षेत्र के घोरीकबा गांव में सोमवार सुबह आपसी विवाद में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 21, 2025 10:01 PM

झाझा. थाना क्षेत्र के घोरीकबा गांव में सोमवार सुबह आपसी विवाद में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को रेफरल अस्पताल लाया गया. घायलों में अजमेरी खातून, इशरत प्रवीण, नुसरत प्रवीण, कहकशा प्रवीण, मो आदिल, निखत प्रवीण, मो रसूल है. घटना को लेकर मो रसूल ने बताया कि कुछ विवाद को लेकर पड़ोसी से झंझट हुई. उसके बाद एक मत होकर किताबुल समेत दर्जनभर लोग मेरे घर के अंदर घुसकर मारपीट करने लगे. चिकित्सक ने सभी घायलों को खतरे से बाहर बताया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है