जमीन विवाद को लेकर मारपीट, एक गंभीर रूप से घायल

थाना क्षेत्र के डाढा गांव स्थित पहाड़ीतर टोला में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया

By PANKAJ KUMAR SINGH | September 30, 2025 9:46 PM

बरहट. थाना क्षेत्र के डाढा गांव स्थित पहाड़ीतर टोला में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि एक अन्य को भी चोटें आयी हैं. घायल बालदेव यादव, पिता स्व गाजो यादव ने थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. उन्होंने बताया कि अपने खेत पहाड़ीतर गये थे तो देखे कि गांव के ही बिलखु यादव, बिनोद यादव पिता स्व जैहल यादव, विक्रम कुमार पिता बिलखु यादव मेरा खेत जोत रहे हैं. हमने खेत जोतने से मना किया तो उक्त लोग गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. इस दौरान उक्त लोगों ने गला दबा कर जान से मारने का भी प्रयास किया. हल्ला सुनकर मुझे बचाने आया मेरा नाती अजीत कुमार को विक्रम यादव ने तलवार से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गांव के लोगों को आते देख उक्त सभी वहां से भाग निकला. जाते-जाते अजीत के गले से बजरंग बली की चेन भी छीन ली. इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है. पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है