बकरी के विवाद में मारपीट, एक ही परिवार के तीन घायल

सोमवार रात्रि बटिया थाना क्षेत्र के गिद्धाडीह गांव में बकरी को लेकर हुए विवाद व मारपीट में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गये.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 3, 2025 6:20 PM

प्रतिनिधि, सोनो सोमवार रात्रि बटिया थाना क्षेत्र के गिद्धाडीह गांव में बकरी को लेकर हुए विवाद व मारपीट में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गये. घायल की पहचान मनकवा देवी, इनके पति संजय पासवान और पुत्र ललन पासवान के रूप में हुई. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया जहां प्रारंभिक इलाज के बाद मनकवा देवी और ललन पासवान को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर ललन पासवान व उसकी मां मनकवा देवी ने बताया कि मेरा बकरी खुलकर नंदू पासवान के घर के दरवाजा तक चल गयी. इसी बात को लेकर नंदू पासवान की पत्नी अनिता देवी गाली गलौज करने लगी. इसके बाद रात्रि 9 बजे नंदू पासवान, उनकी पत्नी अनिता देवी, पुत्र इंद्रदेव पासवान, श्रवण पासवान सभी एक जुट होकर मेरे घर के भीतर आ गया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. मुझे बचाने जब पति संजय पासवान, पुत्र ललन पासवान आये तो उनके साथ भी मारपीट की और जान मारने की नीयत से टांगी से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद चांदी की चेन और कान से सोने की बाली भी छीन ली. हल्ला होने पर सभी भाग निकला और इसके बाद ग्रामीणों ने हम सबको अस्पताल लाये. पीड़ित महिला ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है