भूमि विवाद में मारपीट, एक दर्जन लोग घायल, पांच भर्ती

जिले के बरहट थाना क्षेत्र के गुगलडीह गांव में भूमि विवाद की रंजिश में सोमवार को पड़ोसियों ने लाठी-डंडा तथा धारदार हथियार से हमला कर एक दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर दिया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 16, 2025 6:12 PM

जमुई. जिले के बरहट थाना क्षेत्र के गुगलडीह गांव में भूमि विवाद की रंजिश में सोमवार को पड़ोसियों ने लाठी-डंडा तथा धारदार हथियार से हमला कर एक दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर दिया है. गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल में भर्ती घायलों में गुगलडीह गांव निवासी लखन तांती की पत्नी रुक्मिणी देवी, किशोर तांती, प्रमोद तांती, संतोष तांती तथा सरोना देवी शामिल हैं. घायल प्रमोद तांती ने बताया कि मेरे पड़ोसी रामचंद्र यादव के साथ वर्षों से भूमि विवाद चल रहा है. इसी रंजिश में सोमवार की सुबह रामचंद्र यादव, रोहित यादव, राजीव यादव सहित आधा दर्जन से अधिक लोग लाठी-डंडा व तलवार भाला लेकर आये और मेरे खटाल में बंधे मवेशी को खोल दिया और गाली-गलौज करने लगे. विरोध मेरी पत्नी रुक्मिणी देवी सहित घर के अन्य सदस्यों पर हमला कर दिया. बीच-बचाव करने मेरे साथ घर के अन्य सदस्य पहुंचे तो तलवार, भाला तथा लाठी-डंडा से हमला कर घायल कर दिया. फिलहाल गंभीर रूप से घायल पांच लोगों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

112 नंबर की पुलिस पर उठाये सवाल

मारपीट में घायल हुए प्रमोद तांती ने 112 नंबर की पुलिस के कार्यपालक पर सवाल उठाते हुए बताया कि जब हमलोगों के साथ मारपीट की जा रही थी, तभी बार-बार 112 नंबर पर फोन करने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. घायल प्रमोद ने 112 नंबर की पुलिस पर भी आरोपित के साथ मिली भगत होने का आरोप लगाया है. घायल प्रमोद तांती ने बताया कि यदि पुलिस सही समय पर घटनास्थल पर पहुंच जाती तो हमलोग इतना घायल नहीं होते.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है