सेवानिवृत्त शिक्षक ठाकुर मुर्मू को दी गयी विदाई
प्रखंड अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय मटिया के सेवानिवृत्त शिक्षक ठाकुर मुर्मू को विद्यालय परिवार की तरफ से विदाई दी गई.
लक्ष्मीपुर. प्रखंड अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय मटिया के सेवानिवृत्त शिक्षक ठाकुर मुर्मू को विद्यालय परिवार की तरफ से विदाई दी गई. इसे लेकर बुधवार को विद्यालय परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता शिक्षक कुशदेव प्रसाद सिंह ने किया. जबकि मंच संचालन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार प्रभाकर ने किया. मौके पर वक्ताओं ने सेवानिवृत्त शिक्षक ठाकुर मुर्मू के सादगी तथा कार्यकाल की काफी प्रशंसा की. कई स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं ने सेवानिवृत्त शिक्षक ठाकुर मुर्मू को उपहार देकर सम्मानित किया. वही सेवा निवृत शिक्षक ठाकुर मुर्मू ने अपने कोष से विद्यालय के रसोइया को अंग बस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर मटिया पैक्स अध्यक्ष मुकेश यादव, राजद नेता केदार मूर्मू, मटिया सरपंच सुरेश पासवान, बिहार पंचायत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी कुमार, संघ के जिला कोषाध्यक्ष राजीव बरनवाल, राजपति सिंह, अनंत लाल ठाकुर, प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार प्रभाकर, निवास कुमार सिंह, विजय शर्मा, अखलाकुर रहमान, सुशांत कुमार, सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
