जनशताब्दी एक्सप्रेस से अंग्रेजी शराब बरामद

राजकीय रेल पुलिस ने हाबड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस के साधारण बोगी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है.

By Prabhat Khabar Print | May 16, 2024 9:14 PM

झाझा. राजकीय रेल पुलिस ने हाबड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस के साधारण बोगी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि शराब माफियाओं द्वारा जनशताब्दी एक्सप्रेस से शराब लाई जा रही है. ट्रेन झाझा प्लेटफार्म पर खड़ी होते ही पदाधिकारी व जवान के द्वारा ट्रेन में छापेमारी किया गया इस क्रम में इंजन के पीछे रहे जेनरल बोगी में लावारिस हालत में दो बैग बरामद की गयी. पूछताछ करने पर किसी ने बैग को लेकर जवाब नहीं दिया. छानबीन में बैग से 750 एमएल का 10 बोतल ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की, 10 बोतल रॉयल स्टैग विदेशी शराब पाया गया. उन्होंने बताया कि जब्त शराब को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. दो बंदियों की बिगड़ी तबीयत, सदर अस्पताल में भर्ती

जमुई. जमुई मंडल कारा में बंद दो बंदियों की तबीयत गुरुवार को अचानक बिगड़ गया. जेल प्रशासन द्वारा बंदियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया. बताया जाता है कि खैरा थाना क्षेत्र के खैरा निवासी राहुल कुमार तथा लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ललमटिया गांव निवासी शैलेश कुमार अलग-अलग मामले में मंडल कारा में सजा काट रहे हैं. गुरुवार को अचानक दोनों बंदियों ने तबीयत खराब होने की जानकारी जेल प्रशासन को दी गयी. इसके उपरांत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों बंदियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version