बुजुर्ग दंपती को मारपीट कर किया घायल

थानाक्षेत्र के कानन गांव में दरवाजा तोड़ने का विरोध करने पर बुजुर्ग दंपती के साथ उसी के भाई ने लाठी -डंडे से मारपीट करते हुए घायल कर दिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 26, 2025 10:00 PM

झाझा. थानाक्षेत्र के कानन गांव में दरवाजा तोड़ने का विरोध करने पर बुजुर्ग दंपती के साथ उसी के भाई ने लाठी -डंडे से मारपीट करते हुए घायल कर दिया. परिजनों की मदद से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. घायल की पहचान दीपक कुमार और उसकी पत्नी राधा देवी के रूप में हुई है. घायल ने बताया कि मैं अपने घर के मुख्य द्वार पर दरवाजा लगवाया. जिसको लेकर मेरा भाई गिरीश यादव उसे तोड़ दिया. जब दरवाजा तोड़ने का विरोध कर भाई से कारण पूछा तो भाई एवं उसके घर के अन्य सदस्य मेरे साथ विवाद करते हुए मारपीट करने लगा. हो-हल्ला सुनकर जब मेरी पत्नी बीच-बचाव के लिए आई तो उसके साथ भी वे लोग मारपीट कर घायल कर दिया. घायल बुजुर्ग ने मारपीट की घटना को लेकर थाना में भी आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया छानबीन की बात बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है