घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को पीटकर किया घायल

जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के धरसंडा गांव में शनिवार को घरेलू विवाद को लेकर छोटे भाई और उसकी पत्नी ने बड़े भाई को लाठी-डंडा से पीटकर घायल कर दिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 26, 2025 6:50 PM

जमुई. जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के धरसंडा गांव में शनिवार को घरेलू विवाद को लेकर छोटे भाई और उसकी पत्नी ने बड़े भाई को लाठी-डंडा से पीटकर घायल कर दिया. घायल को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. घायल धरसंडा गांव निवासी धनेश्वर यादव का पुत्र अजय कुमार ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर छोटे भाई श्याम सुंदर से झगड़ा हो गया था. इसी बात को लेकर श्याम सुंदर और उसकी पत्नी नीलम कुमारी ने अचानक लाठी-डंडा से हमला कर दिया जिससे मैं घायल हो गया. घायल द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है