आठ मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, दो बाइक बरामद

मलयपुर थाना की पुलिस ने बाइक चोरी मामले में खुलासा करते हुए आठ चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो चोरी की बाइक भी बरामद की गयी है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | September 28, 2025 9:19 PM

-सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने किया खुलासाबरहट. मलयपुर थाना की पुलिस ने बाइक चोरी मामले में खुलासा करते हुए आठ चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो चोरी की बाइक भी बरामद की गयी है. गिरफ्तार आरोपितों में कुछ अंतरजिला गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं. हालांकि, पुलिस इस संबंध में फिलहाल अधिक जानकारी साझा करने से बच रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना और मलयपुर मसोनियां से दो बाइक चोरी हुई थी. मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार ने त्वरित कार्रवाई शुरू की.

लखीसराय से मिली पहली सफलता

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने पहली सफलता लखीसराय जिला के पीरी बाजार से प्राप्त की, जहां से एक बाइक बरामद की गयी. साथ ही मौके से दो संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया. पूछताछ में इन आरोपितों ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी दी.

करमन गांव से और गिरफ्तारियां

बयान के आधार पर पुलिस ने मलयपुर थाना क्षेत्र के करमन गांव में छापेमारी की और वहां से दो और संदिग्धों को पकड़ा. आगे की तफ्तीश में कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया और दो बाइकें जब्त की गयी.

थानाध्यक्ष ने दी जानकारी

मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि कुल आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी है. जांच पूरी होने के बाद सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है