पहलगाम हमले के विरोध में पाकिस्तान का पुतला फूंका

बीते दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों हत्या करने के विरोध में नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़ के नेतृत्व में लोगो ने गुरुवार को बस स्टैंड के समीप पाकिस्तान का पुतला फूंका.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 24, 2025 9:59 PM

झाझा . बीते दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों हत्या करने के विरोध में नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़ के नेतृत्व में लोगो ने गुरुवार को बस स्टैंड के समीप पाकिस्तान का पुतला फूंका. इस दौरान श्री राठौर ने कहा कि उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी से कड़ी निंदा करते हैं. साथ ही पर्यटकों के साथ जिस तरह से कायरतापूर्ण घटना को अंजाम दिया है. इसका हिसाब भारत लेगा. उन्होंने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि अविलंब आतंकवादी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और आतंकवादी को पनाह देने वाले पाकिस्तान देश को भी करारा जवाब दें. उन्होंने कहा कि इस तरह के आतंकी हमले फिर दोबारा ना हो, इसके लिए ठोस कदम उठाया जाना चाहिए. पुतला दहन के बाद सदस्यों ने बस स्टैंड से सोहजना तक पैदल मार्च किया. उसके बाद दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है