गायत्री ज्ञान मंदिर के व्यवस्थापक चुने गये ज्ञान प्रकाश
रेलवे कॉलोनी स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर परिसर में गायत्री परिवार के बीच जिलास्तरीय चुनाव व संगोष्ठी रविवार को हुई.
झाझा . रेलवे कॉलोनी स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर परिसर में गायत्री परिवार के बीच जिलास्तरीय चुनाव व संगोष्ठी रविवार को हुई. इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर से मंदिर संचालन पर सहमति जतायी. इस दौरान ज्ञान प्रकाश को जिलास्तरीय व्यवस्थापक के पद पर मनोनीत किया. इसके अलावा उप जिला व्यवस्थापक लाली कुमार बरनवाल, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा समिति में जिला व्यवस्थापक भारत साह, उप जिला व्यवस्थापक लखन प्रसाद बरनवाल, आदर्श युवा प्रकोष्ठ की व्यवस्थापक आशीष कुमार, उप व्यवस्थापक नीतीश कुमार, महिला मंडल गृह महायज्ञ के लिए रश्मि देवी, नूतन रानी को मनोनीत किया गया. जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सुधीर कुमार बरनवाल, अजय कुमार बरनवाल, ब्रेंची कुमार बरनवाल, रवि कुमार साह व अन्य कई लोगों को रखा गया है. उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर से गायत्री ज्ञान मंदिर के संचालन पर सहमति जताते हुए आगे बढ़ने का संकल्प लिया. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
