सूड़ी वैश्य अधिकार महासम्मेलन को लेकर की गयी चर्चा
आठ जून को बापू सभागार में आयोजित होने वाले सूड़ी वैश्य अधिकार महा सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर रविवार को काली मंदिर के प्रांगण में एक बैठक हुई
लक्ष्मीपुर. अखिल भारतीय सूड़ी वैश्य संगठन पटना के तत्वाधान में आगामी आठ जून को बापू सभागार में आयोजित होने वाले सूड़ी वैश्य अधिकार महा सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर बीते रविवार को प्रखंड अंतर्गत दिग्घी बाजार स्थित काली मंदिर के प्रांगण में एक बैठक का आयोजन संगठन के जिला संयोजक शंभू प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में काला पंचायत के पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव मंडल, तथा दिग्घी गांव प्रभारी शमशेर मंडल उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजक शंभू प्रसाद मंडल ने कहा सूड़ी वैश्य समाज को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिए आगामी 08 जून को पटना स्थित बापू सभागार में एक बैठक सूड़ी वैश्य समाज का आयोजित होने वाला है. जिसमें जमुई जिले से अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए गांव गांव बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में दिग्घी में भी बैठक का आयोजन किया गया है. आप सबों से अपील है कि इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए लक्ष्मीपुर प्रखंड से काफी संख्या में पटना चले जिससे महा सम्मेलन सफल हो सके. उन्होंने कहा चुनाव के पूर्व ही सरकार पर दबाव बना कर अपने अधिकार को हासिल करना है. इसके अलावे उन्होंने कहा बापू सभागार में होने वाले सूड़ी वैश्य महा सम्मेलन को सफल बनाने हेतु जिला के टीम में सूड़ी वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष राधेश्याम साह उर्फ मुन्ना जी, सचिव भरत मंडल कोषाध्यक्ष राजकुमार साह के अलावे सह संयोजक राजेश मंडल, काला पंचायत के पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव मंडल, संजय सौरभ, संतोष कुमार, मुकेश कुमार तथा रूपन मंडल को शामिल किया गया है. जो जिले के गांवों का दौरा कर लोगों को महा सम्मेलन में चलने के लिए प्रेरित करेंगे. बैठक को काला के पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव मंडल ने भी संबोधित किया. बैठक में बसंत मंडल, अरविंद कुमार, बाके हरि, जितेंद्र मंडल, रबिंद्र मंडल रिंकू मंडल, मदन मंडल, मनोरंजन मंडल, बांकेश कुमार, सूरज कुमार, राजेश मंडल, मुन्ना मंडल, तथा मुकेश मंडल के अलावे काफी संख्या में सूड़ी वैश्य समाज के लोग शामिल थे. सभी ने एक स्वर से महा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पटना के बापू सभागार में हमलोग जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
