झोपादाह के पवित्र कुंड में श्रद्धालुओं ने किया पवित्र स्नान
सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध झोपादाह मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा.
झाझा . सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध झोपादाह मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. बुधवार अहले सुबह से ही मंदिर के समीप स्थित कुंड में स्नान कर व श्रद्धालुओं ने झोपादह मंदिर में पूजा-अर्चना कर सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. मेला समिति अध्यक्ष परमेश्वर यादव ने बताया कि झोपादाह स्थित यह कुंड पौराणिक व धार्मिक महत्व रखता है. इस कुंड से प्रवाहित होने वाले पावन जल को छोटी गंगा के नाम से जाना जाता है. उन्होंने बताया कि झोपादाह मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के अवसर पर वर्षों से भव्य मेला का आयोजन होता आ रहा है. इस वर्ष भी बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार को मेला का आयोजन किया जायेगा. इस मेला में झाझा, लक्ष्मीपुर व बेलहर प्रखंड सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचते हैं. सुरक्षा के मद्देनजर मेला परिसर में प्रर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
