27 शिक्षकों पर हुई विभागीय कार्रवाई

अपार आइडी निर्माण में लापरवाही बरतने को लेकर 27 शिक्षकों का फरवरी माह के वेतन का 20 प्रतिशत स्थगित रखा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 8:56 PM

जमुई. अपार आइडी निर्माण में लापरवाही बरतने को लेकर 27 शिक्षकों का फरवरी माह के वेतन का 20 प्रतिशत स्थगित रखा गया है. इसे लेकर प्राथमिक शिक्षक एवं समग्र शिक्षा के डीपीओ सीमा कुमारी द्वारा पत्र जारी कर बताया गया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी झाझा के द्वारा बार-बार निर्देशित किए जाने के बाद भी विद्यालय प्रधानाध्यापक द्वारा अपार आईडी निर्माण में रुचि नहीं लेने के कारण किए गए अनुशंसा के आलोक एवं कार्यों में शिथिलता तथा लापरवाही बरती गयी. इस कारण 27 शिक्षकों के फरवरी माह के वेतन का 20 प्रतिशत की राशि स्थगित रखा जाता है. साथ ही पत्र निर्गत तिथि से 48 घंटे के अंदर अपार आईडी निर्माण कार्य पूर्ण करते हुए स्पष्ट करें कि क्यों नहीं वरीय पदाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश का अवहेलना, मनमानेपन, स्वेच्छताचारी, लापरवाही बरतने के कारण आपके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है