ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के सदस्यों ने किऊल-जसीडीह रेलखंड के कटौना हॉल्ट पर पूर्व की भांति पटना हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एवं मोकामा हावड़ा ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 4, 2025 9:19 PM

जमुई. राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के सदस्यों ने किऊल-जसीडीह रेलखंड के कटौना हॉल्ट पर पूर्व की भांति पटना हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एवं मोकामा हावड़ा ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रचूड़ सिंह ने कहा कि जब तक दानापुर रेल मंडल द्वारा कटौना हॉल्ट पर पटना हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एवं हावड़ा मोकामा ट्रेन के ठहराव की घोषणा नहीं करती है तब तक हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा. धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में कुमार चंद्रदेव, मुकेश कुमार पासवान, आशिक ठाकुर, वीरेंद्र दास, उमाशंकर पांडेय, रोशन कुमार, चंद्रशेखर तिवारी, सरवन कुमार ठाकुर, रमेश कुमार यादव, गौरव कुमार सिंह, चंदन कुमार रजक, छोटू कुमार यादव, सोनू कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है