सरकार से मजदूरी बढ़ाने व काम मुहैया कराने की मांग
मजदूर दिवस के मौके पर बीते गुरुवार को राष्ट्रीय असंगठित मजदूर यूनियन के बैनर तले मजदूरों की बैठक यूनियन अध्यक्ष राजू यादव की अध्यक्षता में रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में हुई.
झाझा. मजदूर दिवस के मौके पर बीते गुरुवार को राष्ट्रीय असंगठित मजदूर यूनियन के बैनर तले मजदूरों की बैठक यूनियन अध्यक्ष राजू यादव की अध्यक्षता में रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में हुई. अध्यक्षता करते हुए श्री यादव ने कहा कि देशभर में मजदूर दिवस मनाया जाता है. लेकिन आज भी मजदूरों के हित में कोई कार्य सही रूप से नहीं होता है. क्षेत्र में देखा जा रहा है कि सरकारी कार्य में मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है. सरकारी कार्यों में मजदूर की जगह जेसीबी से काम कराया जा रहा है. मजदूरों को 365 दिन काम नहीं मिल पा रहा है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण कल-कारखाना इस क्षेत्र में नहीं है. इस कारण लाखों की तादाद में मजदूर पलायन हो रहे हैं. जहां शारीरिक, मानसिक व आर्थिक शोषण हो रहा है. यूनियन अध्यक्ष ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में भी रोजगार का सृजन हो, ताकि मजदूरों का पलायन रुक सके. मजदूरों को सरकारी योजना का लाभ सही रूप से मिल सके. ताकि वह अपने परिवार का भरण- पोषण करने के अलावा अपने बच्चों को सही शिक्षा दे सके. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही अतिमहत्वपूर्ण योजना है ,वह मजदूरों को भी मिले. जिससे उनका आगे का भविष्य सुधर सके. मौके पर दर्जनों मजदूर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
