धोबघट व नारोदह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग

भाजपा नेता मनोज पोद्दार मंगलवार को बिहार सरकार के पर्यटक मंत्री राजू कुमार सिंह से मिले व चकाई के दो खूबसूरत स्थल धोबघट व नारोदह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 29, 2025 9:03 PM

चंद्रमंडीह. भाजपा नेता मनोज पोद्दार मंगलवार को बिहार सरकार के पर्यटक मंत्री राजू कुमार सिंह से मिले व चकाई के दो खूबसूरत स्थल धोबघट व नारोदह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की. साथ ही इससे संबंधित आवेदन भी उन्हें सौंपा. इस संबंध में श्री पोद्दार ने बताया कि चकाई प्रखंड मुख्यालय से मजह कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित दोनों स्थल पर प्रकृति ने अपनी अनुपम छटा बिखेरी है. एक ओर जहां धोबघट में पहाड़ियों के बीच से जब नदी कलरव करती हुई निकलती है तो दृश्य काफी विहंगम हो जाता है. वहीं नारोदह में पहाड़ों एवं जंगलों के बीच स्थित झरने का पानी जब गिरता है तो सभी का मन अपनी ओर मोह लेता है. लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण यह दोनों स्थल उपेक्षित पड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि मंत्री ने उनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए इस पर तत्काल विचार करने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है