इलेक्ट्रिक शवदाह गृह बनाने को लेकर ईओ को दिया आवेदन

शहर के नदी घाट पर इलेक्ट्रिक शवदाह गृह निर्माण कराने की मांग को लेकर गुरुवार को लायंस क्लब के सदस्यों ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 7, 2025 5:50 PM

जमुई. शहर के नदी घाट पर इलेक्ट्रिक शवदाह गृह निर्माण कराने की मांग को लेकर गुरुवार को लायंस क्लब के सदस्यों ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया है. कार्यपालक पदाधिकारी को दिये आवेदन में बताया गया कि शहर के हनुमान घाट, त्रिपुरारी घाट, सूर्य नारायण घाट सहित अन्य नदी घाट में इलेक्ट्रिक शवदाह गृह नहीं रहने के कारण शहरवासियों को शव के दाह संस्कार करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर बरसात के दिनों में मुश्किल और बढ़ जाती है. लायंस क्लब के सदस्यों ने जल्द से जल्द इलेक्ट्रिक शवदाह गृह निर्माण कराने की मांग की है. लायंस क्लब के दिये गये आवेदन के बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने जल्द ही इलेक्ट्रिक शवदाह गृह निर्माण कराने का आश्वासन दिया है. मौके पर लायंस क्लब के श्रीकांत केशरी, जीप सदस्य अनिल साव, समाजसेवी राहुल भवेश मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है