बारिश से क्षति को लेकर मुआवजे की मांग
लगातार बारिश होते रहने के कारण रजला गांव में पानी भर जाने व सामान की क्षति होने को लेकर बुधवार को स्थानीय ग्रामीणों ने विनोद कुमार यादव की नेतृत्व में क्षतिपूर्ति को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया है.
झाझा. लगातार बारिश होते रहने के कारण रजला गांव में पानी भर जाने व सामान की क्षति होने को लेकर बुधवार को स्थानीय ग्रामीणों ने विनोद कुमार यादव की नेतृत्व में क्षतिपूर्ति को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया है. दिये आवेदन में ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल ने रजला गांव के समीप एक अंडरग्राउंड पुल बनाया गया है. इस कारण बरसात के दिनों में पहाड़ों से होकर पानी रजला गांव में घुस जाता है. इस कारण दर्जनों घर पानी में डूब जाता है. इस वजह से काफी नुकसान होता है. ग्रामीणों ने मांग किया कि उक्त पानी के बहाव को बदला जाए और इस बरसात के दिनों मे जो क्षति हुई है, इसके मुआवजा दिये जाये. ग्रामीण सुरेश यादव, कालेश्वर यादव,उर्मिला देवी, फलिया देवी आदि ने बताया कि प्रत्येक बरसात के समय हमलोगों को काफी दिक्कत होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
