क्विज में दीप्ति आयी अव्वल, मिला पुरस्कार

प्रखंड क्षेत्र की बैजला पंचायत के बाल संस्कारशाला केंद्र मध्य विद्यालय बैजला प्रांगण में आदर्श युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार की ओर से 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए क्विज का आयोजन रविवार को किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 10, 2025 6:48 PM

झाझा. प्रखंड क्षेत्र की बैजला पंचायत के बाल संस्कारशाला केंद्र मध्य विद्यालय बैजला प्रांगण में आदर्श युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार की ओर से 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए क्विज का आयोजन रविवार को किया गया. प्रतियोगिता में तिलवरिया, गमहरिया,सुग्वाउड़ान, तारखंजरी, कठबजरा, बैजला आदि गांवों के दर्जनों प्रतिभागी भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दीप्ति आर्या, द्वितीय स्थान पर चंदन कुमार व तृतीय स्थान पर कोमल कुमारी रही. अतिथियों ने विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल व पाठ्य सामग्री देकर प्रोत्साहित किया. आदर्श युवा प्रकोष्ठ प्रभारी आशीष कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता का अर्थ स्वयं को बेहतर बनाने की निरंतर प्रक्रिया है.मौके पर उपमुखिया सुरेश यादव, ललन कुमार यादव, इंद्रदेव कुमार,मनीष कुमार, नीतीश कुमार प्रिंस, राकेश कुमार, अभिषेक कुमार, प्रदीप कुमार, रूपेश कुमार, मनीष कुमार वर्णवाल, बालमुकुंद, मनीष समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है