पुणे में खपरिया के युवक की मौत, शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम

पुणे में इलाज के दौरान मंगलवार को खपरिया गांव निवासी कुर्बान अंसारी (32) का निधन हो गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 15, 2025 9:04 PM

सोनो. पुणे में इलाज के दौरान मंगलवार को खपरिया गांव निवासी कुर्बान अंसारी (32) का निधन हो गया. गुरुवार को उनका शव पुणे से खपरिया पहुंचा. शव के पहुंचते ही परिवार सदस्यों व गांव में कोहराम मच गया. शोकाकुल ग्रामीणों की भीड़ उनके घर पर लग गई. परिवार सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल था. कुर्बान अपने पीछे चार छोटे मासूम बच्चों और पत्नी को छोड़ गये हैं. अब उन बच्चों के परवरिश को लेकर पत्नी को चिंता सता रही है. बताते चलें कि कुर्बान बीते पंद्रह वर्षों से पुणे में पंक्चर की दुकान पर काम कर रहे थे. बीते कुछ समय से उनकी तबीयत खराब चल रही थी जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के क्रम में ही उनकी मृत्यु हो गयी. गुरुवार को जैसे ही उनका शव गांव पहुंचा परिवार के लोग विलाप करने लगे. परिवार सदस्यों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता और मुआवजे की मांग की है ताकि चार छोटे छोटे बच्चों के भरण-पोषण में कोई कठिनाई न हो. ग्रामीणों ने भी परिवार की मदद के लिए प्रशासन से गुहार लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है