50 हजार का इनामी अपराधी बैंगलुरू से लापता

जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के मगही गांव के सुफल यादव का पुत्र है प्रमोद यादव

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 3, 2025 10:18 PM

लक्ष्मीपुर. 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के मगही गांव के सुफल यादव का पुत्र प्रमोद यादव पिछले तीन दिनों से बैंगलुरू से लापता है. इनामी अपराधी की पत्नी ने मोहनपुर थाने में आवेदन दिया है. इसमें प्रमोद के लापता होने की सूचना देते हुए उसके साथ किसी तरह की अनहोनी की आशंका जतायी है. पुलिस को दिये आवेदन में लिखा है कि लक्ष्मीपुर थाना पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए प्रमोद बैंगलुरू भाग गया था. वहीं रहकर गाड़ी चलाता था. 30 अप्रैल से वह वहां से लापता हो गया है. ज्ञात हो कि प्रमोद यादव पर एक हत्या का मामला लक्ष्मीपुर थाना में दर्ज है. इसमें प्रमोद यादव पर अपने भाई संजय यादव के साथ मिलकर अपनी भाभी यानी संजय यादव की पत्नी पबिया देवी की हत्या कर देने का आरोप है. उस घटना के बाद से ही वह फरार है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है