फसल सहायता के लिए 46 किसानों को मिला डमी चेक

जिला मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में प्रदेश सहकारिता विभाग के द्वारा एक दिवसीय सहकारिता में सहकार कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 13, 2025 9:29 PM

जमुई. जिला मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में प्रदेश सहकारिता विभाग के द्वारा एक दिवसीय सहकारिता में सहकार कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया.

किसानों को मिला लाभ, डीएमए व माइक्रो एटीएम की शुरुआत

इस अवसर पर माननीय मंत्री ने बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत रबी 2023-24 में चयनित 46 किसानों को फसल सहायता राशि का डमी चेक प्रदान किया. साथ ही गरसंडा पैक्स (जमुई प्रखंड) में जमा वृद्धि अभिकर्ता (डीएमए) की औपचारिक शुरुआत की गयी एवं संबंधित अध्यक्ष को माइक्रो एटीएम मशीन भी प्रदान की गयी.

किसानों को वितरित किये गये केसीसी चेकबुक व पासबुक

कार्यक्रम के दौरान मुंगेर-जमुई केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा जारी कुल 13 किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) चेक बुक एवं पासबुक भी किसानों के बीच वितरित की गयी.

अनेक सहकारी संस्थानों की भागीदारी

कार्यक्रम में जिले के विभिन्न सहकारी संस्थानों पैक्स, व्यापार मंडल, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति, मत्स्यजीवी सहकारी समिति आदि के अध्यक्षगण एवं प्रबंधकगण उपस्थित रहे. साथ ही संयुक्त निबंधक सहकारिता समिति, संयुक्त निबंधक सहकारिता समिति (अंकेक्षण), प्रबंध निदेशक, (डीसीसीबी) मुंगेर, नोडल पदाधिकारी (जमुई), जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, तथा सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सहित कई गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है