संगठन की मजबूती को लेकर कांग्रेस नेताओं ने की चर्चा

संगठन की मजबूती को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष निमयचंद्र मुखर्जी की अध्यक्षता में गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय में हुई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 29, 2025 9:41 PM

झाझा. संगठन की मजबूती को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष निमयचंद्र मुखर्जी की अध्यक्षता में गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय में हुई. बैठक में मौजूद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उदय शंकर झा ने कहा कि संगठन की मजबूती को लेकर हमलोगों को काम करना है. इसके लिए घर-घर झंडा लेकर हम लोगों को अपनी बातें रखती है. ताकि हमारा संगठन और मजबूत हो सके. मौके पर योगेंद्र प्रसाद सिंह, राजेंद्र यादव, दिवाकर सिंह, सुभाष यादव समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है