राष्ट्र की सुरक्षा को लेकर संकल्पबद्ध : निखिल
भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता निखिल कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हालिया बयान भारत की नई सामरिक सोच और आत्मनिर्भर रक्षा नीति का प्रतीक है.
जमुई. भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता निखिल कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हालिया बयान भारत की नई सामरिक सोच और आत्मनिर्भर रक्षा नीति का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि यह बयान केवल शब्द नहीं, बल्कि भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति और सुरक्षा के प्रति अडिग संकल्प को दर्शाता है. प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक जैसे कदम उठाकर यह सिद्ध कर दिया है कि भारत अब केवल प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि निर्णायक कार्रवाई करने में भी सक्षम है. उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के तहत रक्षा उत्पादों का स्वदेशी निर्माण हो रहा है, जिससे सेनाएं और सशक्त बन रही हैं. भजपा राष्ट्र की सुरक्षा को सर्वोपरि मानती है और इसके लिए कोई समझौता नहीं करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
