गिद्धौर-जमुई मार्ग पर दो ट्रकों की टक्कर, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त
गिद्धौर- जमुई मुख्य राजमार्ग पर सत्य साईं पब्लिक स्कूल के निकट तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रेलर ट्रक विपरित दिशा में खड़े एक मालवाहक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी.
गिद्धौर. गिद्धौर- जमुई मुख्य राजमार्ग पर सत्य साईं पब्लिक स्कूल के निकट तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रेलर ट्रक विपरित दिशा में खड़े एक मालवाहक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. आसपास के ग्रामीणों की माने तो हादसा तकरीबन मंगलवार देर रात्रि 12 बजे के आसपास की बताया जाता है. घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों एवं घटनास्थल के आसपास के दुकानदारों ने गिद्धौर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही गिद्धौर पुलिस के अवर निरीक्षक रामधारी महतो ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की. इधर, स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो ट्रक ड्राइवर ने अपना वाहन गलत दिशा में पार्किंग की थी. बताते चलें कि इन दिनों मुख्य राजमार्ग पर बालू गिट्टी ईंट लदे आवागमन के दौरान भारी वाहनों के राजमार्ग पर बेतरतीब ढंग से किये जा रहे पड़ाव के कारण यहां किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है. स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से राजमार्ग पर अवैध तरीके से बड़े मालवाहक वाहनों के पार्किंग पर रोक लगाने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
