स्कॉर्पियो व ट्रैक्टर की टक्कर. कोई हताहत नहीं

थाना क्षेत्र के नयागांव के कटहरा नदी पुल के निकट स्कॉर्पियो व ट्रैक्टर की आमने सामने की टक्कर हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 8, 2025 5:59 PM

फोटो 4 घटना स्थल पर लगी लोगो की भीड़ गिद्धौर. थाना क्षेत्र के नयागांव के कटहरा नदी पुल के निकट स्कॉर्पियो व ट्रैक्टर की आमने सामने की टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. इस सड़क दुर्घटना के कारण गुगुलडीह मार्ग पर करीब आधे घंटे तक सड़क जाम हो गया. घटना को ले स्थानीय लोगों ने बताया कि मोड़ के निकट अचानक दोनों वाहन आमने सामने आ गये. इस सड़क हादसे में स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना मिलने से जाम हटाया जा चुका. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है