चैंबर ऑफ कॉमर्स का सत्र 25-27 का चुनाव जल्द

शहर के निजी भवन में जमुई चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में की गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 15, 2025 5:56 PM

जमुई. शहर के निजी भवन में जमुई चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में मुख्य रूप से सत्र 2022 से 24 तक के कार्यकाल के समाप्ति उपरांत से लेकर आगामी चुनाव सत्र 2025 से 27 तक के लिए चुनाव संपन्न कराने विषयों पर चर्चा की गयी. इस दौरान पुराने कमेटी को भंग कर दिया गया लेकिन चुनाव संपन्न करने तक चैंबर के पदाधिकारी कार्यवाहक के रूप में बने रहेंगे. बैठक में सर्वसम्मति से श्रीकांत केशरी को मुख्य चुनाव पदाधिकारी मनोनीत किया गया. साथ ही चुनाव संपन्न कराने में सहयोग करने के लिए श्री केशरी के साथ दो उप मुख्य चुनाव पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह एवं पलकधारी बरनवाल को मनोनीत किया गया. उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने नव मनोनीत चुनाव पदाधिकारी श्री केसरी को माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर अभिवादन करते हुए शुभकामनाएं दी. नव मनोनीत मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्री केसरी ने जल्द ही सदस्यता अभियान शुरू करने की बात कही. बैठक में जमुई चैंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार, सचिव शंकर साव, उपसचिव नीतेश केशरी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है