विकास की स्वर्णिम यात्रा पर है चकाई व सोनो : सुमित कुमार सिंह
बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने शुक्रवार को चकाई प्रखंड क्षेत्र में लगभग 17 करोड़ की लागत से बनने वाली 5 सड़क योजनाओं का कार्यारंभ किया.
चंद्रमंडीह. बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने शुक्रवार को चकाई प्रखंड क्षेत्र में लगभग 17 करोड़ की लागत से बनने वाली 5 सड़क योजनाओं का कार्यारंभ किया. इसके तहत बामदाह दुर्गा मंदिर से लोअर टोला जिसु मरांडी के घर तक 2.2 किमी लंबी सड़क निर्माण कार्य, हरिअंधी-करमाटांड़ बीटी रोड होते हुए करमाटांड़ से यादव टोला तक 2.25 किमी लंबी सड़क का निर्माण कार्य, माधोपुर से लाहाबन होते हुए सलैया–सियाटांड तक 15.5 किमी पथ का सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य, मुंडवाडीह के पास तीनमुहानी चौक से कालू यादव के घर तक 1.55 किमी लंबे पथ का निर्माण कार्य एवं सरौन-बक्सीला पीडब्ल्यूडी सड़क से मिडिल स्कूल बक्सीला तक 1 किमी लंबी पथ का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. मौके पर मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र में यातायात सुविधा की बेहतरी के साथ आर्थिक उन्नति भी सुनिश्चित होगी. उन्होंने कहा कि सोनो एवं चकाई आज विकास की स्वर्णिम यात्रा पर है. एक शानदार भविष्य हमारे सामने है. आने वाले दिनों में हम अपने सभी लक्ष्यों को हासिल करेंगे एवं आधुनिक विकास के तमाम मापदंडों पर अव्वल होंगे. मौके पर बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा संजय कुमार झा, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी संजय कुमार, विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय, पंकज साह, अमित तिवारी, कांग्रेस दास, प्रहलाद रावत, शिव कुमार मिश्रा, कल्लू यादव, राजेंद्र यादव, मिथिलेश राय, दिलीप सिंह, शेखर सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
