राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सदस्यों ने शस्त्रों का पूजन कर मनाया विजयोत्सव
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सदस्यों द्वारा मंगलवार को संघ के शताब्दी वर्ष समारोह के उपलक्ष्य में विजयादशमी उत्सव शहर के पुरानी बाजार स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित किया गया.
झाझा. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सदस्यों द्वारा मंगलवार को संघ के शताब्दी वर्ष समारोह के उपलक्ष्य में विजयादशमी उत्सव शहर के पुरानी बाजार स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित किया गया. इसके अंतर्गत संघ के स्वयंसेवकों द्वारा पूर्ण गणवेश में शस्त्रों का पूजन किया गया. मौके पर नगर संघचालक नरेश लाल कर्ण ने अपने बौद्धिक ने संघ के सौ वर्षों के इतिहास पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि वर्ष 1925 की विजया दशमी में स्थापित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संघ के स्वयंसेवकों का एकमात्र लक्ष्य भारत माता का परम वैभव है. उन्होंने कहा कि अपनी 100 वर्षों की यात्रा में नागपुर के छोटे-छोटे बच्चों से प्रारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आज दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है. चाहें उनकी उपासना पद्धति कुछ भी हो. उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष में संघ का लक्ष्य हर पंचायत को संघ कार्य युक्त करना है. उन्होंने कहा कि संघ के अनुषंगी संगठनों द्वारा देशभर में सेवा के हजारों प्रकल्प चलाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि संघ को जानने के लिए संघ से जुड़ना आवश्यक है. इसके पूर्व स्वयंसेवकों द्वारा भगवा ध्वज को प्रणाम किया गया व संघ के प्रथम एवं द्वितीय सरसंघचालक क्रमशः डॉ केशव बलीराम हेडगेवार व माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक में देशभक्ति की भावना जागृत रहनी चाहिए. कानून का पालन करना, स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना और अपनी भाषा व संस्कृति को बढ़ावा देना राष्ट्र निर्माण के लिए आवश्यक है. उन्होंने युवाओं से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की अपील भी की. मौके पर धर्म जागरण मंच के जिला प्रमुख प्रवीण कुमार सूर्य, गौसेवा जिला संयोजक सूरज बरनवाल, धीरज कुमार, कृष्णा,योगेंद्र, सुरेंद्र, श्रवण बरनवाल, उमेश, संजय केशरी, बमशंकर बरनवाल, शंभू बरनवाल समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
