कुएं से अज्ञात महिला का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

सदर थाना क्षेत्र के नर्वदा गांव में शुक्रवार को कुएं से अज्ञात महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 30, 2025 6:27 PM

प्रतिनिधि, जमुई सदर थाना क्षेत्र के नर्वदा गांव में शुक्रवार को कुएं से अज्ञात महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. महिला के पास से एक पर्स और एक मोबाइल भी बरामद किये गये हैं. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह स्थानीय ग्रामीण जब कुआं के बगल से गुजर रहे थे, तभी कुआं से कुछ दुर्गंध महसूस किया. इसके बाद ग्रामीणों ने कुएं में एक शव को देखा. ग्रामीणों इसकी सूचना सदर थाना की पुलिस को दी. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर शव की शिनाख्त में जुट गयी है. मृतक महिला कहां की रहने वाली है, इसका भी पता नहीं चल सका है और न ही घटना के कारणों का भी पता चल सका है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. समाचार लिखे जाने तक शव कि शिनाख्त नहीं हो पायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है