हर घर तिरंगा व तिरंगा यात्रा के जरिये सेना के पराक्रम को लोगों को बताएं

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में "हर घर तिरंगा " एवं "तिरंगा यात्रा " कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई ने बुधवार को महावीर वाटिका में एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 6, 2025 9:37 PM

जमुई . स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा ” एवं “तिरंगा यात्रा ” कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई ने बुधवार को महावीर वाटिका में एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रो दुर्गा प्रसाद केसरी ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक अनामिका पासवान मौजूद थीं. जिलाध्यक्ष केसरी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर कार्यकर्ता आज से ही इस कार्यक्रम की तैयारी में जुट जाएं. मुख्य अतिथि अनामिका पासवान ने पहलगाम घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह क्षण भारतीय सेना के पराक्रम, देशभक्ति और तिरंगे के सम्मान को समर्पित है. उन्होंने तिरंगे की महत्ता को समझने और इसे गौरव के साथ फहराने का संदेश दिया. तिरंगा यात्रा को लेकर जिला महामंत्री बृजनंदन सिंह को जिला संयोजक नामित किया गया. कार्यशाला को जिला महामंत्री सोनेलाल पासवान, गोपाल कृष्ण, रणजीत सिंह, अनिल दीक्षित, संतु यादव एवं कार्तिक वर्मा ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विभा सिंह, साधना सिंह, मंत्री शंभू राम, राजेश मंडल, शंभू केशरी, अजय पासवान, पूजा आर्य, संगीता मिश्रा, अभिषेक राज, रंजीत केसरी, सीमा केसरी, मनोज सिंह, संतोष सिंह, जयनंत चौधरी समेत जिले के सभी मंडल अध्यक्ष व संयोजक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है