भ्रष्टाचार को समाप्त करने को ले बीबीजी-रामजी योजना की हुई शुरुआत – भाजपा
जिला भाजपा की ओर से विकसित भारत गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण (बीबीजी-रामजी) योजना को लेकर शुक्रवार को शहर के महावीर वाटिका में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
जमुई . जिला भाजपा की ओर से विकसित भारत गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण (बीबीजी-रामजी) योजना को लेकर शुक्रवार को शहर के महावीर वाटिका में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी ने की. जबकि कार्यशाला प्रभारी के रूप में प्रकाश कुमार भगत उपस्थित रहे. कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने के उद्देश्य से भाजपा सरकार ने बीबीजी-रामजी योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत मजदूरों को 125 दिनों की रोजगार गारंटी, साप्ताहिक भुगतान तथा कृषि कार्यों के लिए मजदूरों की उपलब्धता की गारंटी दी गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को राम के नाम से ही आपत्ति है, इसी कारण वह इस योजना का विरोध कर रही है. वहीं कार्यशाला प्रभारी प्रकाश कुमार भगत ने कहा कि कांग्रेस जनता के बीच भ्रम फैलाने का कार्य कर रही है. भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस योजना की विशेषताओं और लाभों को बताएंगे तथा कांग्रेस के चरित्र को उजागर करेंगे. इसके लिए प्रत्येक प्रखंड से एक संयोजक एवं दो सह संयोजक मनोनीत किए गये हैं, जो प्रखंड स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित कर गांव-गांव तक योजना की जानकारी पहुंचाएंगे.कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री बृजनंदन सिंह ने किया. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष नबलकिशोर सिंह, अनिल दीक्षित, रंजीत सिंह, सोनेलाल पासवान, नंदकिशोर सिंह, रंजीत सिंह, संतु यादव, साधना सिंह, अयोध्या राम चंद्रवंशी, शंभुराम चंद्रवंशी, अजय पासवान, राजीव अंबष्ट, राजेश मंडल, ब्रजेश सिंह राजपूत, पूजा आर्य, ताहिर अंसारी, जयंत चौधरी, सीमा केसरी, जया देवी सहित सभी मंडल अध्यक्ष, संयोजक व सह संयोजक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
