पेड़ से टकरायी बाइक, युवक की मौत, पिता व भाई घायल
एनएच 333 सोनो- झाझा मुख्य मार्ग के पेनवाजन मोड़ पर रविवार दोपहर पेनवाजन मोड़ पर बाइक नियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी.
सोनो. एनएच 333 सोनो- झाझा मुख्य मार्ग के पेनवाजन मोड़ पर रविवार दोपहर पेनवाजन मोड़ पर बाइक नियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबिक मृतक के पिता व छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया, जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया. दो घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मृतक युवक झाझा थाना क्षेत्र के अंबा गांव निवासी गौतम यादव के बड़े पुत्र गौरव कुमार उर्फ गोलू (20) था, जबकि घायल की पहचान अंबा निवासी गौतम यादव व उसका छोटा पुत्र आदित्य कुमार है. घटना के संदर्भ में बताया गया कि गौरव उर्फ गोलू अपने पिता और छोटे भाई के साथ बाइक से अपने ननिहाल सोनो थाना क्षेत्र के औयरा गांव से पूजा में शामिल होकर अपने घर झाझा थाना क्षेत्र के अंबा गांव जा रहा था. घटना की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष मानकेश्वर प्रसाद, एएसआइ एमके विद्यार्थी पुलिस जवानों के साथ पहुंचे और स्थानीय लोगों की सहायता से सभी को इलाज के लिए सोनो अस्पताल लाया जहां डाक्टरों ने गौरव उर्फ गोलू को मृत घोषित कर दिया वहीं गौतम व आदित्य को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर किया गया. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मृतक गौरव के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया.
कोट
इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है जबकि दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. घायलों को रेफर किया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया है. परिजनों द्वारा घटना के संबंध में अभी आवेदन नहीं मिला है. घटना को लेकर जांच की जा रही है.
धर्मेंद्र कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष, सोनो
परिजनों के क्रंदन से माहौल हुआ गमगीन
सड़क दुर्घटना की खबर सुनते ही मृतक गौरव के ननिहाल औयरा व घर अंबा से बड़ी संख्या में परिजन अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल में गौरव की मां चीत्कार कर रही थी. उसके एक जवान पुत्र का शव आंखों के सामने था जबकि पति और छोटे पुत्र घायल होकर जिंदगी की जंग लड़ रहा था. माता के साथ साथ नाना, बूढी दादी, चाचा सहित अन्य परिजनों के विलाप से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया.पूजा में शामिल होने आया था परिवार
सोनो के औयरा गांव स्थित गौरव के ननिहाल में सूर्याहु पूजा में शामिल होने अंबा से सभी लोग आये थे. गौरव तो अपने ननिहाल में ही रहता था. उसकी मां, पिता ,भाई गुजरात के दमन में रहते हैं. औयरा में सूर्याहु पूजा और एक शादी में शिरकत करने गौरव का परिवार दमन से आया हुआ था. शादी में भाग लेने वापस अंबा जाना था जहां गौरव के चचेरे भाई की शादी थी. रविवार की सुबह पूजा समाप्ति के बाद गौरव अपने पिता और भाई के साथ बाइक द्वारा अपने घर अंबा जा रहा था तभी यह दुर्घटना हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
