Bihar Police: जमुई में महिला सिपाही लापता, ड्राइवर पर अपहरण का शक, पुलिस विभाग में हड़कंप
Bihar Police: जमुई जिले में तैनात महिला सिपाही प्रियंका कुमारी के लापता होने से पुलिस महकमे सकते में हैं. परिजनों ने डायल 112 के ड्राइवर निलेश मंडल पर अपहरण का आरोप लगाया है. प्रियंका का मोबाइल 6 अगस्त से बंद है. एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
Bihar Police: बिहार के जमुई जिले में तैनात महिला सिपाही प्रियंका कुमारी के अचानक लापता होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. भागलपुर के सुल्तानगंज थाना के कमरगंज गांव निवासी रुदल यादव ने गुरुवार को जमुई एसपी कार्यालय पहुंचकर बेटी के अपहरण की आशंका जताई है. उन्होंने बताया कि प्रियंका बिहार पुलिस में सिपाही पद पर कार्यरत है और फिलहाल चकाई थाना में तैनात थी. उनका सिपाही नंबर 406 है. 6 अगस्त 2025 से प्रियंका का मोबाइल फोन बंद है, जिससे परिवार बेहद चिंतित है.
ड्राइवर पर अपहरण का आरोप. पहले से था संपर्क
प्रियंका के पिता रुदल यादव ने आरोप लगाया है कि चकाई थाना में कार्यरत डायल 112 की गाड़ी के ड्राइवर निलेश मंडल ने उनकी बेटी का अपहरण किया है. निलेश सैप का जवान है और शादीशुदा है. उसके तीन बच्चे भी हैं.
परिजनों का कहना है कि प्रियंका और निलेश के बीच पहले से संपर्क था और निलेश की गतिविधियां लंबे समय से संदिग्ध रही हैं. पिता ने बताया कि निलेश का मोबाइल नंबर पुलिस को सौंप दिया गया है और मामले की गहराई से जांच की मांग की गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
एसपी ने दिए जांच के निर्देश
रुदल यादव ने एसपी से अपील की है कि जल्द से जल्द प्रियंका को सुरक्षित बरामद किया जाए और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. उन्होंने यह भी कहा कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो स्थिति गंभीर हो सकती है. एसपी विश्वजीत दयाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच का भरोसा दिलाया है. महिला सिपाही के अचानक गायब होने से पूरे पुलिस विभाग में बेचैनी का माहौल है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 20 जिलों में अगले 48 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
