Bihar News: जमुई के स्कूल में घुसा विषैला सांप, बच्चों में मची अफरा-तफरी, फिर स्नेक एक्सपर्ट ने किया ये काम…

Bihar News: जमुई के एक निजी स्कूल में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कक्षा में सांप निकल आया. स्कूल प्रशासन की सतर्कता और स्नेक एक्सपर्ट की मदद से सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया.

By Abhinandan Pandey | July 7, 2025 4:51 PM

Bihar News: बिहार के जमुई शहर में सोमवार सुबह एक निजी स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक क्लास में सांप देखे जाने की खबर से पूरा परिसर दहल उठा. यह घटना शहर के पुरानी बाजार स्थित एक प्राइवेट स्कूल की है, जहां स्कूल शुरू होने के कुछ देर बाद ही शिक्षकों की नजर एक कोने में बैठे सांप पर पड़ी.

जैसे ही सांप दिखा, स्कूल में मौजूद छात्र और शिक्षक घबरा गए. बच्चों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन स्कूल प्रशासन ने बिना देरी किए सभी बच्चों को सुरक्षित अन्य कक्षाओं में शिफ्ट कर दिया और तुरंत स्नेक एक्सपर्ट को सूचित किया गया.

स्नेक एक्सपर्ट ने किया सांप को रेस्क्यू

स्नेक एक्सपर्ट बंटी सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने अत्यंत सावधानी के साथ सांप को रेस्क्यू किया. बताया गया कि सांप लगभग 3 फीट लंबा था और विषैला प्रतीत हो रहा था. उन्होंने सांप को पकड़कर उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया. बंटी सिंह ने बताया कि बरसात के मौसम में अक्सर सांप अपने बिलों से बाहर निकलकर इमारतों और घरों में घुस आते हैं, ऐसे में घबराने की बजाय सतर्कता और सूझबूझ जरूरी है.

स्नेक एक्सपर्ट ने की खास अपील

उन्होंने यह भी अपील की कि किसी भी सांप को मारने की बजाय तुरंत वन विभाग या प्रशिक्षित रेस्क्यू कर्मियों को सूचना दें. सांप के रेस्क्यू के बाद स्कूल में स्थिति सामान्य हो गई और बच्चे फिर से कक्षाओं में लौट आए. स्कूल प्रशासन की तत्परता और सूझबूझ से एक बड़ी अनहोनी टल गई.

Also Read: मनीष कश्यप जनसुराज में हुए शामिल, प्रशांत किशोर बोले- ‘बिहार को बदलने वाला लड़का अब हमारे साथ’