भागलपुर ने जमुई को 10 विकेट से हराया

अंडर -16 श्यामल सिंह इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में हुआ उद्घाटन

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 10, 2025 10:19 PM

झाझा. रेलवे चांदमारी मैदान में चल रहे अंडर-16 श्यामल सिंह इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच भागलपुर व जमुई टीम के बीच शनिवार को खेला गया. भागलपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. जमुई की टीम बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 31.3 में सभी विकेट खोकर 118 रन ही बना पाई. इसमें खिलाड़ी अरनव 24, निशु 21 ,सचिन 19 रन का योगदान दिया. भागलपुर के कप्तान अन्य सिंह ने 5 विकेट जबकि विराज ने 2 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर की टीम 17.5 बॉल में बिना विकेट खोए लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस तरह भागलपुर ने 10 विकेट से मैच को जीत लिया. भागलपुर के कप्तान अन्य सिंह को बेहतरीन पारी खेलने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच में निर्णायक की भूमिका में मुजफ्फरपुर के सचिन कुमार और रवि कुमार थे. जबकि स्कोरर के रूप में जमुई के सुमन कुमार और शुभम कुमार थे. रेलवे स्टेशन क्लब के कप्तान अमित पासवान ने बताया कि रविवार को भागलपुर व मुंगेर के बीच सुबह 7:00 से मैच खेला जाएगा. मौके पर इमरान अख्तर खान, जावेद अंसारी, मयंक मेहता, संदीप रावत, राहुल सिंह, मनीष कुमार, आदित्य सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है