पत्नी व सास के साथ की मारपीट

छह माह पूर्व किया था प्रेम विवाह

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 3, 2025 10:16 PM

झाझा. थानाक्षेत्र के सुंदरीटांड़ गांव में नव विवाहिता व उसकी मां के साथ दामाद और उसके घर वालों ने मारपीट की. मां ने बेटी को बचाने की कोशिश की, तो युवक और उसके घरवालों ने अन्य के साथ भी मारपीट की. घायल की पहचान नवविवाहिता निभा कुमारी और उसकी मां शोभनी देवी के रूप में हुई है. दोनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. निभा ने बताया कि दो साल पहले करमा पूजा में गांव के ही रहने वाले विक्रम ने मुझे फोन किया. उसके बाद दोनों में बातें होने लगी. हम दोनों प्रेम करने लगे. विक्रम ने 6 माह पूर्व मुझसे शादी कर ली, लेकिन वह अपने घर ले जाने को लेकर बहानेबाजी करने लगा. दो दिन पूर्व उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया. शुक्रवार की शाम को वह बाजार में मिला. जहां विवाद बढ़ते देखकर वह अपनी बाइक पर बैठा कर मुझे घर ले जाने लगा. और बीच नदी में मुझे छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद मैं अपनी मां के साथ उसके घर पर गयी. यहां विक्रम ने मुझे अपने घर में रखने से इनकार कर दिया. मेरे साथ मारपीट करने लगा. जब मेरी मां ने छुड़ाने के प्रयास किया तो मेरी मां के साथ भी उसके घर वालों ने मारपीट की. घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस टीम को दी गयी. जब 112 नंबर की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विक्रम को पकड़ा तो उसकी फुआ अनरवा देवी ने पुलिस के हाथ में दांत काटकर उसे छुड़ाकर भगा दिया. पीड़िता निभा ने कहा कि न्याय की उम्मीद को लेकर थाने में आवेदन दिया. वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष ज्योति प्रकाश ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है