बकाया पैसे मांगने पर की मारपीट

बकाया पैसे मांगने पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर घायल कर दिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 30, 2025 6:44 PM

झाझा. बकाया पैसे मांगने पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. चांय गांव निवासी बमशंकर कुमार ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि बाराजोर गांव निवासी नंदकिशोर पंडित बीते 29 मार्च को मुझसे छड़-सीमेंट का बिजनेस करने के लिए 10 लाख रुपए मांगा. जिसपर इतना रुपए नहीं रहने की बात किया. फिर उसने दो लाख रुपए मांगा. उसे रुपये दे दिये. जब में अपना पैसे उससे मांगा तो इसी बात को लेकर बजरंग चौक के पास मेरा रास्ता रोककर मारपीट की और आठ लाख रुपये रंगदारी के रूप में मांगा. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है