बलियाडीह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई : प्रसादी पासवान

झाझा के बलियाडीह में घटी घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, इसपर राजनीतिक करने से बचना चाहिए.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 6:03 PM

चकाई. झाझा के बलियाडीह में घटी घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, इसपर राजनीतिक करने से बचना चाहिए. उक्त बातें लोजपा (आर) के प्रदेश महासचिव सह चकाई सांसद प्रतिनिधि प्रसादी पासवान ने प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि लोजपा (आर) सभी धर्म और संप्रदाय का सम्मान करती है. जब उनसे बलियाडीह घटना पर प्रतिक्रिया मांगी गयी तो उन्होंने कहा कि बलियाडीह में हुई घटना दुःखद है. कुछ लोगों ने मेरे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ घटना के एक नामजद आरोपी का फोटो वायरल कर इस घटना में लोजपा (आर) का हाथ होने का आरोप लगाया, जो बिल्कुल गलत है. कोई भी व्यक्ति किसी भी नेता के साथ खड़े होकर फोटो ले सकता है, इसका ये मतलब नहीं कि उस व्यक्ति के किसी भी कृत्य का हमारे नेता का समर्थन है. हमारे नेता या दल का कोई लेना-देना नहीं है. ये केवल एक नेता के समर्थक अपने नेता के बयान पर पर्दा डालने के लिए लोगों का ध्यान भटका रहे हैं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या हनुमान चालीसा का पाठ के लिए लाइसेंस लेना चाहिए तो उन्होंने कहा कि लोग किसी भी दिन, कही भी हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं या किसी भी दिन खिचड़ी सहित अन्य चीज का प्रसाद बना सकते हैं इसपर कोई रोक नही है. वहीं उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति हमारे राष्ट्रीय नेता चिराग पर एक भी दंगा-फसाद कराने की बात साबित कर दे तो मैं उसे सही में नेता मान लूंगा. अंत में उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन अपना काम कर रही है. जो दोषी हैं, उसपर सख्त से सख्त कार्रवाई हो रही है. और होनी भी चाहिए यही हमारी पार्टी की मांग है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है