Bihar News: जमुई पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले 13 गिरफ्तार, 45 लोगों पर केस दर्ज
Bihar News: जमुई पुलिस पर शनिवार को जानलेवा हमला किया गया. कई पुलिसकर्मियों को पीटा गया और हथियार भी छीनने का प्रयास हुआ. इस मामले में 45 लोगों पर केस दर्ज किया गया जबकि 13 गिरफ्तारी हुई है.
Bihar News: जमुई में पुलिस पर जानलेवा हमला किया गया. बरहट थाना क्षेत्र के कदुआतरी गांव में शुक्रवार की शाम को पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में 20 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अब तक 13 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें सात पुरुष व छह महिलाएं शामिल हैं.
गिरफ्तारी के लिए हो रही ताबड़तोड़ छापेमारी
शनिवार को बरहट थाना में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस पर हमला एक गंभीर मामला है. इस मामले में संलिप्त लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.
छापेमारी करने गयी टीम पर हुआ हमला
एसडीपीओ ने बताया कि उत्पाद विभाग से मिली गुप्त सूचना के आधार पर बरहट थाना की टीम बीते शुक्रवार की शाम कदुआतरी गांव में छापामारी करने गयी थी. इस दौरान पुलिस ने एक घर से भारी मात्रा में देसी शराब जब्त कर उसे नष्ट कर रही थी, तभी ग्रामीणों ने डुगडुगी बजाकर भीड़ इकट्ठा की और पुलिस टीम पर हमला कर दिया.
आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी, हथियार छीनने का भी प्रयास
एसडीपीओ ने बताया कि इस हमले में लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. कुछ अराजक तत्वों ने पुलिसकर्मियों के हथियार भी छीनने का प्रयास किया, जिसे जवानों ने विफल कर दिया. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस पर हमला निंदनीय और कानून व्यवस्था के खिलाफ है. इससे साफ होता है कि कुछ लोग अवैध धंधे में लिप्त हैं और कानून से ऊपर बनने की कोशिश कर रहे हैं.
बोले एसडीपीओ…
एसडीपीओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है. ऐसी किसी भी घटना से पुलिस का मनोबल नहीं टूटेगा. बरहट सहित पूरे अनुमंडल क्षेत्र में कानून का राज स्थापित करना ही प्रशासन की प्राथमिकता है.
