लापता सांसद की चर्चाओं के बीच जमुई में सक्रिय दिखे अरुण भारती
सांसद अरुण भारती को लेकर हाल के दिनों में सोशल मीडिया और शहर के चौक-चौराहों पर लापता सांसद को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गयी है.
जमुई . सांसद अरुण भारती को लेकर हाल के दिनों में सोशल मीडिया और शहर के चौक-चौराहों पर लापता सांसद को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गयी है. इन तमाम चर्चाओं के बीच सांसद अरुण भारती लगातार तीन दिनों से जमुई में कैंप कर सक्रिय नजर आ रहे हैं और क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को उनके नेतृत्व में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया. सांसद अरुण भारती ने कहा कि मकर संक्रांति सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि वे जमुई के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और क्षेत्र से उनका जुड़ाव हमेशा बना रहेगा. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने और जनता से लगातार संपर्क बनाये रखने का आह्वान किया. इस आयोजन में जमुई संसदीय क्षेत्र के विभिन्न दलों के प्रमुख नेता और बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गा केसरी, जदयू जिला अध्यक्ष शैलेंद्र महतो, लोजपा (रामविलास) जिला अध्यक्ष जीवन सिंह, चकाई से निर्दलीय प्रत्याशी रहे संजय सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता और स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
