हीट वेव से बचाव को लेकर विशेष कक्ष की हुई व्यवस्था

लगातार भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रेफरल अस्पताल चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह हीट वेव से बचाव को लेकर एक विशेष कक्ष की व्यवस्था की है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 21, 2025 10:08 PM

झाझा. लगातार भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रेफरल अस्पताल चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह हीट वेव से बचाव को लेकर एक विशेष कक्ष की व्यवस्था की है. उन्होंने बताया कि लगातार क्षेत्र में भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है. लू लगने की संभावना जताई जा रही है. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अस्पताल में एक कक्ष की व्यवस्था किया गया है. जिसमें ऐसी के अलावा उपचार के अन्य संसाधन मौजूद रहेंगे. इसके अलावा एक अतिरिक्त ओआरएस, आवश्यक दवाएं, एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी. यदि किसी मरीज की हालत गंभीर होती है तो बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर करने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि स्थानीय स्वास्थ्यकर्मियों को दिशा निर्देश दी गई है कि हिट वेव से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाएं ताकि कम-से-कम लोग उसकी चपेट में आ सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है