पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रैली में भाग लेने की अपील
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संगठन (एनएम ओपीएस) की बिहार इकाई द्वारा एनपीएस (नई पेंशन योजना) व यूपीएस (एकीकृत पेंशन योजना) के खिलाफ पटना में प्रस्तावित विशाल रैली की तैयारी को लेकर सोमवार को बैठक हुई.
जमुई. राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संगठन (एनएम ओपीएस) की बिहार इकाई द्वारा एनपीएस (नई पेंशन योजना) व यूपीएस (एकीकृत पेंशन योजना) के खिलाफ पटना में प्रस्तावित विशाल रैली की तैयारी को लेकर सोमवार को बैठक हुई. बैठक में जिले में व्यापक जनजागरण कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया और सभी कर्मचारियों से पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष में एकजुट होकर भाग लेने की अपील की गई. साथ ही यह निर्णय लिया गया कि पटना में होने वाली रैली से पहले जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय ने बताया कि सभी कर्मचारी संगठनों के साथ समन्वय कर रैली की तिथि शीघ्र घोषित की जायेगी. महासचिव शशि भूषण, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी ने रैली को ऐतिहासिक बनाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
