यूविन पोर्टल पर टीकाकरण का डाटा अपडेट रखें एएनएम

टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने को लेकर हुई बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 10:21 PM

जमुई. सदर अस्पताल परिसर स्थित जमुई पीएचसी के सभागार में शनिवार को टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर एएनएम के साथ समीक्षा बैठक हुई. पीएचसी प्रभारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने इसकी अध्यक्षता की. बैठक में टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. समीक्षा के दौरान जो भी समस्या एएनएम के द्वारा बतायी जा रही है उसे ठीक किया गया. इसके साथ ही यूविन पोर्टल पर टीकाकरण का सभी डाटा अपडेट करने का निर्देश दिया गया. बैठक में फैमली प्लानिंग तथा फाइलेरिया कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं की चार एएनसी सुनिश्चित कराने पर बल दिया गया. बैठक में निर्देश दिया गया कि आभा पोर्टल पर डंट्री करना सुनिश्चित करें, लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय, रामाशंकर प्रसाद, यूनिसेफ से राजेश कुमार, लेखापाल दिलीप कुमार, डाटा ऑपरेटर कुंदन कुमार सहित एएनएम मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है