आधा दर्जन बदमाशों ने युवक को पीटकर किया घायल

सदर थाना क्षेत्र के भाटचक गांव से दौलतपुर नदी घाट जाने वाले सड़क पर शुक्रवार को पुरानी रंजिश को लेकर आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक को पीटकर घायल कर दिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 12, 2025 6:38 PM

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के भाटचक गांव से दौलतपुर नदी घाट जाने वाले सड़क पर शुक्रवार को पुरानी रंजिश को लेकर आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक को पीटकर घायल कर दिया. घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल युवक सदर थाना क्षेत्र के भाटचक गांव निवासी निवासी अभिषेक पासवान ने बताया कि अतिथि पैलेस चौक के समीप रहने वाले डब्लू सिंह के द्वारा मुझे फोन कर चाय के दुकान पर बुलाया गया था. जब मैं अतिथि पैलेस की तरफ जा रहा था इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने रास्ता रोककर मारपीट करने लगा. घायल युवक ने बताया कि यदि समय पर 112 नंबर की पुलिस नहीं पहुंचती तो उक्त बदमाशों द्वारा मेरी हत्या कर दी जाती. हालांकि, बदमाशों की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है