पेंशनर समाज का सांगठनिक चुनाव 14 दिसंबर को

बिहार पेंशनर समाज की जमुई शाखा का सांगठनिक चुनाव आगामी 14 दिसंबर को आयोजित कराया जायेगा.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 12, 2025 7:25 PM

जमुई. बिहार पेंशनर समाज की जमुई शाखा का सांगठनिक चुनाव आगामी 14 दिसंबर को आयोजित कराया जायेगा. इसे लेकर शुक्रवार को बिहार पेंशनर समाज के जमुई जिला शाखा की मासिक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता नरेश कुमार मिश्रा ने की. इस दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 14 दिसंबर को सुबह 11 बजे से माध्यमिक शिक्षक संघ भवन जमुई में बिहार पेंशनर समाज की जमुई जिला शाखा का सांगठनिक चुनाव आयोजित कराया जायेगा. इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि बिहार पेंशनर समाज की सदस्यता बढ़ाने हेतु सेवानिवृत कर्मियों से संपर्क किया जायेगा. बैठक में बिहार पेंशनर समाज के सचिव अशोक कुमार सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है