पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
शहरवासियों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए बीते गुरुवार की देर संध्या को कैंडल मार्च निकाला.
कैंडल जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए भगवान से की प्रार्थना
झाझा. शहरवासियों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए बीते गुरुवार की देर संध्या को प्रमुख व्यवसायी संजय केसरी, कुणाल टंडसी, छात्र नेता सूरज बरनबाल के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च पुरानी बाजार स्थित गांधी चौक से निकलकर, देव सुंदरी मेमोरियल सड़क, दुर्गा मंदिर चौक, मुख्य बाजार, मछली पट्टी चौक होते हुए रेलवे स्टेशन चौक स्थित आंबेडकर विचार मंच पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद हाफिज सईद मुर्दाबाद, भारतीय सेना आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं आदि नारे लगाते हुए पाकिस्तान का झंडा जलाकर आक्रोश व्यक्त किया. सभा को संबोधित करते हुए व्यवसायी संजय केसरी ने कहा कि इस जघन्य हत्या से पूरा विश्व आक्रोशित है. हम सभी पाकिस्तान की साजिश को सफल नहीं होने देंगे. कार्यक्रम में मौजूद बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ अध्यक्ष इंद्रदेव केसरी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र नेता सूरज बरनवाल, भाजपा नेता परमेश्वर यादव, हसन जफरुल्लाह समेत कई लोगों ने निर्दोष पर्यटकों की हत्या पर आक्रोश व्यक्त किया. साथ ही कहा कि आतंकवादियों ने पर्यटकों की हत्या की है. किसी भी सूरत में पाकिस्तान की चाल को सफल होने नहीं दिया जाएगा. मौके पर सुनीता देवी, कुणाल टंडसी, श्वेता टंडसी, सुनीता केसरी, मंजू देवी, राजीव शर्मा, मंटू सिंह, राहुल कुमार, प्रिंस कुमार, ऋषिराज बरनवाल, श्याम कुमार, सुषमा देवी, विनोद यादव, आदर्श बरनवाल समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
